" मेरा पूरा प्रयास एक नयी शुरुआत करने का है। इस से विश्व- भर में मेरी आलोचना निश्चित है. लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता "

"ओशो ने अपने देश व पूरे विश्व को वह अंतर्दॄष्टि दी है जिस पर सबको गर्व होना चाहिए।"....... भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री, श्री चंद्रशेखर

"ओशो जैसे जागृत पुरुष समय से पहले आ जाते हैं। यह शुभ है कि युवा वर्ग में उनका साहित्य अधिक लोकप्रिय हो रहा है।" ...... के.आर. नारायणन, भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति,

"ओशो एक जागृत पुरुष हैं जो विकासशील चेतना के मुश्किल दौर में उबरने के लिये मानवता कि हर संभव सहायता कर रहे हैं।"...... दलाई लामा

"वे इस सदी के अत्यंत अनूठे और प्रबुद्ध आध्यात्मिकतावादी पुरुष हैं। उनकी व्याख्याएं बौद्ध-धर्म के सत्य का सार-सूत्र हैं।" ....... काज़ूयोशी कीनो, जापान में बौद्ध धर्म के आचार्य

"आज से कुछ ही वर्षों के भीतर ओशो का संदेश विश्वभर में सुनाई देगा। वे भारत में जन्में सर्वाधिक मौलिक विचारक हैं" ..... खुशवंत सिंह, लेखक और इतिहासकार

प्रकाशक : ओशो रजनीश | बुधवार, अक्टूबर 20, 2010 | 15 टिप्पणियाँ

"गुरू हमेशा एक मित्र होता है लेकिन उसकी मित्रता में बिलकुल अलग सी सुगंध होती है। इसमें मित्रता

कम मित्रत्व अधिक होता है। करुणा इसका आंतरिक हिस्सा होती है। वह तुम्हें प्रेम करता है

क्योंकि और कुछ वह कर नहीं सकता। वह अपने अनुभव तुम्हारे साथ बांटता है क्योंकि


वह देख पाता है कि तुम उसे खोज रहे हो, तुम उसके लिये प्यासे हो।


वह अपने शुद्ध जल के झरने तुम्हारे लिये उपलब्ध करवाता है।


वह आनंदित होता है और अनुग्रहीत होता है यदि तुम


उसके प्रेम के, मित्रता के, सत्य के उपहार


स्वीकार करते हो।"


ओशो

15 पाठको ने कहा ...

  1. सदा says:

    वह आनंदित होता है और अनुग्रहीत होता है यदि तुम

    उसके प्रेम के, मित्रता के, सत्य के उपहार

    स्वीकार करते हो।"

    बहुत ही सुन्‍दर भाव, बेहतरीन प्रस्‍तुति ।

  2. बेनामी says:

    बहुत ही सुन्‍दर
    pranam

  3. हैडर बहुत प्यारा लग रहा है जी

    प्रणाम स्वीकार करें

  4. aditya shaw says:

    प्रेरणादायी पोस्ट

  5. sudhir kumar says:

    वह अपने अनुभव तुम्हारे साथ बांटता है क्योंकि

    वह देख पाता है कि तुम उसे खोज रहे हो, तुम उसके लिये प्यासे हो।

    प्रेरणादायी पोस्ट

  6. Usman says:

    बढ़िया और उत्तम बात कही है ......

  7. Usman says:

    यहाँ पर भी देखे
    http://kashmirandindia.blogspot.com/2010/10/blog-post_20.html

  8. Usman says:

    नया रूप अच्छा है आपके ब्लॉग का ...

  9. बेनामी says:

    ati sunder

  10. rajendra pawar says:

    mitreta ke koi mayne nahi

Leave a Reply

कृपया अपनी प्रतिक्रिया देते समय संयमित भाषा का इस्तेमाल करे। असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी। यदि आप इस लेख से सहमत है तो टिपण्णी देकर उत्साहवर्धन करे और यदि असहमत है तो अपनी असहमति का कारण अवश्य दे .... आभार

ओशो के वीडियो और औडियो प्रवचन सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे