1937 में तिब्बत और चीन के बीच बोकाना पर्वत की एक गुफा में सात सौ सोलह पत्थर के रिकार्ड मिले है—पत्थर के।
आकार में वे रिकार्ड है महावीर से दस हजार साल पुराने यानी आज से कोई साढ़े बारह हजार साल पुराने। बड़े आश्चर्य के है, क्योंकि वे रिकार्ड ठीक वैसे ही है जैसे ग्रामोफोन का रिकार्ड होता है। ठीक उसके बीच में एक छेद है, और पत्थर पर ग्रूव्ज है। जैसे की ग्रामोफोन के रिकार्ड पर होते है। अब तक राज नहीं खोला जा सका है कि वे किस यंत्र पर बजाये जा सकेंगे।
लेकिन एक बात तो हो गई है— रूस के एक बड़े वैज्ञानिक डा. सर्जीएव ने वर्षों तक मेहनत करके यह प्रमाणित कर दिया है कि वे है तो रिकार्ड ही। किस यंत्र पर और किस सुई के माध्यम से वे पुनरुज्जीवित हो सकेंगे। वह अभी तय नहीं हो सका। अगर एकाध पत्थर का टुकड़ा होता तो सांयोगिक भी हो सकता है।
सात सौ सोलह है। सब एक जैसे, जिनमें बीच में छेद हे। सब पर ग्रूव्ज है और उनकी पूरी तरह सफाई धूल-ध्वांस जब अलग कर दि गयी और जब विधूत यंत्रों से उनकी परीक्षा की गई तब बड़ी हैरान हुई, उनसे प्रति पल विद्धुत की किरणें विकिरणित हो रही है।
लेकिन क्या आदमी के आज से बाहर हजार साल पहले ऐसी कोई व्यवस्था थी कि वह पत्थरों में कुछ रिकार्ड कर सके? तब तो हमें सारा इतिहास और ढंग से लिखना होगा।
ओशो
महावीर वाणी
Kitne aashchary kee bat hai ki record mile hain poore vaigyanik tareeke se banaye hue par hum unhe sulza nahee sakte. Kamal kee jankaree.
bahut hi rahasyapurn jaankaari....aabhaar.
क्या कहे ...... निशब्द कर एते है ओशो के शब्द
ओशो की चमत्कारिक बातों के बारे में हम क्या कहें...
बढ़िया विचार है ओशो के लेकिन एक बात तो है की सब कुछ सत्य है ..
विज्ञान हमेशा आगे बढता है अपने अतीत से सबक लेते हुए ।
nice.
aman jeet singh,,
bhai
namaskar
maine osho neo sanyaas liya hai , mera sanyaas ka naam swami prem vijay hai , maine ye sanyas jabalpur me liya hai ,
aapke lekh padhte rahta hoon
kuch apne baare me bataye ..
vijay
09849746500
बढ़िया लिखा है आपने ......
मेरे ब्लॉग पर भी आये ......
http://mereosho.blogspot.com/
यहाँ भी आये ....
http://bigboss-s4.blogspot.com/
बढ़िया विचार है ओशो के
जय ओशो...चिन्तन सामग्री.
बढ़िया जानकारी ....
यहाँ भी आकर आपने विचार दे
http://thodamuskurakardekho.blogspot.com/2010/10/blog-post_22.html
यहाँ भी आकर आपने विचार दे
http://thodamuskurakardekho.blogspot.com/2010/10/blog-post_22.html
उनके कुछ फोटो पोस्ट कर सके तो कृपा होगी..