" मेरा पूरा प्रयास एक नयी शुरुआत करने का है। इस से विश्व- भर में मेरी आलोचना निश्चित है. लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता "

"ओशो ने अपने देश व पूरे विश्व को वह अंतर्दॄष्टि दी है जिस पर सबको गर्व होना चाहिए।"....... भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री, श्री चंद्रशेखर

"ओशो जैसे जागृत पुरुष समय से पहले आ जाते हैं। यह शुभ है कि युवा वर्ग में उनका साहित्य अधिक लोकप्रिय हो रहा है।" ...... के.आर. नारायणन, भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति,

"ओशो एक जागृत पुरुष हैं जो विकासशील चेतना के मुश्किल दौर में उबरने के लिये मानवता कि हर संभव सहायता कर रहे हैं।"...... दलाई लामा

"वे इस सदी के अत्यंत अनूठे और प्रबुद्ध आध्यात्मिकतावादी पुरुष हैं। उनकी व्याख्याएं बौद्ध-धर्म के सत्य का सार-सूत्र हैं।" ....... काज़ूयोशी कीनो, जापान में बौद्ध धर्म के आचार्य

"आज से कुछ ही वर्षों के भीतर ओशो का संदेश विश्वभर में सुनाई देगा। वे भारत में जन्में सर्वाधिक मौलिक विचारक हैं" ..... खुशवंत सिंह, लेखक और इतिहासकार

प्रकाशक : ओशो रजनीश | गुरुवार, नवंबर 25, 2010 | 10 टिप्पणियाँ

"तो इस सत्संग में मेरे प्रति कोई विशेष पूजा- अर्चना न करें।

मेरे प्रति भी कोई पूजा-अर्चना की भावना नहीं होनी चाहिये।

मेरे प्रति भी एक समझदारी से भरा, विवेकपूर्ण व्यवहार होना

चाहिये। यदि जो मैं कह रहा हूं, तुम्हें सही लगता है, सार्थक

लगता है, तो अवश्य ही तुम्हें दूसरों तक पहुंचाना चाहिये।

जो मैं कह रहा हूं, दूसरों तक पहुंचाने की ग़लती इसलिये मत

करना क्योंकि मैं कह रहा हूं।"

ओशो

10 पाठको ने कहा ...

  1. बेनामी says:

    आप ही एक ऐसे संत है जो पूजा अर्चना को मना करते है

  2. मेरे ब्लॉग पर आये और पाए आज की पहेली का सही जवाब

  3. sahi baat kahi hai....
    samajhdari bhara vivekpoorn vyavhar hi to manushy ke jeevan ko sahi disha deta hai. osho ka darshan vastvik jeevan darshan hai.

  4. बहुत ही अच्छे शब्दों में ओशो ने अपनी बात कही है

  5. # साक्षी प्रधान को बिग बॉस के घर में फिर से प्रवेश क...
    # 'बिग बॉस' तीन दिसंबर तक प्राइम टाइम पर ही आएगा

  6. # तीन दिसंबर तक रात नौ बजे ही आएगा बिग बॉस
    # तीन दिसंबर तक बिग बॉस के प्रसारण का समय रात नौ बजे...

  7. # कौन ज्यादा ताकतवर? बिग बास या फिर सरकार..?
    # 'बिग बॉस' को राहत, सरकार के आदेश पर हाईकोर्ट ने लग...

Leave a Reply

कृपया अपनी प्रतिक्रिया देते समय संयमित भाषा का इस्तेमाल करे। असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी। यदि आप इस लेख से सहमत है तो टिपण्णी देकर उत्साहवर्धन करे और यदि असहमत है तो अपनी असहमति का कारण अवश्य दे .... आभार

ओशो के वीडियो और औडियो प्रवचन सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे